APAAR ID Card Online Apply 2025 आईडी कैसे डाउनलोड करें?
APAAR ID card क्या है?
(APAAR) AUTOMATED PERMANENT ACADEMIC ACCOUNT REGISTRY कार्ड एक डिजिटल और विशिष्ट पहचान पत्र है, जिसे भारत सरकार द्वारा शैक्षिक क्षेत्र में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र की शैक्षिक यात्रा को एक डिजिटल मंच पर सुरक्षित रखना है। इस कार्ड में छात्र की पूरी जानकारी जैसे – नाम, उम्र, कक्षा, स्कूल या कॉलेज का नाम, परीक्षा के परिणाम और अन्य आवश्यक विवरण शामिल होते हैं।
यह ID कार्ड सभी छात्रों के लिए अनिवार्य किया जा रहा है ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। APAAR ID को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लागू किया गया है, ताकि छात्रों की पढ़ाई से जुड़ी जानकारी को एक केंद्रीकृत प्रणाली में संरक्षित किया जा सके।
APAAR ID Card Online Apply 2025 : Overview
Article Name | APAAR ID Card Online Apply 2025 |
Service Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Our Website | Click Here |
APAAR ID Card Online Apply 2025, के लिए आवश्यक दस्तावेज
APAAR ID डाउनलोड करने या पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
- आधार कार्ड ( Aadhar card )
- मोबाइल नंबर (Aadhar link Mobile no.)
- शैक्षिक प्रमाणपत्र
- स्कूल या कॉलेज का विवरण ( School / Collage Course Information )
APAAR ID Card Online Apply 2025 : कैसे अप्लाइ करे ( English और Hindi ) मे,
Apaar Id अनलाइन करे फूल स्टेप English मे,
- Visit DigiLocker :- Open the official DigiLocker website or mobile app.
- Sign In/Sign Up :- Log in if you have an account, or create a new one using the ‘Sign Up’ option.
- Search Document :- Type “APAAR ID” in the search bar and click on the appropriate option.
- Enter Aadhaar Number :- Enter your Aadhaar number to verify your identity and proceed.
- Verify OTP :-Enter the OTP sent to your registered mobile number to complete the verification.
- Download APAAR ID :- After verification, your APAAR ID will be displayed. Download and save it for future use.
Apaar Id अनलाइन करे फूल स्टेप Hindi मे,
- सबसे पहले अपने मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर से “DigiLocker” एप्प को डाउनलोड कर ले।
- इसके बाद एप्प को ओपन करे और मोबाइल नंबर व Aadhar No. ओटीपी के माध्यम से एप्प मे साइन अप कर ले।
- अब आपको Digilocker एप्प के डेशबोर्ड मे “APAAR ID Card” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर दे।
- फिर आपसे पूछे सभी सवाल का उतार बॉक्स मे भरे जैसे, ( अपनी स्कूल/कॉलेज का रोल नंबर व आप अभी किस डिग्री के लिय पढ़ाई कर रहे है। ) और “गेट डोक्यूमेंट” पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद कुछ ही समय मे आपका अपार आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रख ले।
Read More :-
- PPU UG 1st Semester Admit Card 2025 Download (Out) : PPU प्रथम सेमेस्टर एडमिट कार्ड जारी ऐसे डाउनलोड करे
- Graduation Pass Scholarship 2025 Student List – Download Now स्नातक पास स्कॉलरशिप का स्टूडेंट लिस्ट ऐसे चेक करें..
- Bihar Student Credit Card : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, क्या-क्या है इसके फायदे, कैसे करे Apply
APAAR ID Card Online Apply 2025 : APAAR ID Card Download Kaise Kare
APAAR ID कार्ड कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है। कुछ मुख्य लाभ नीचे दिए गए हैं:-
- शैक्षिक विवरण का एकीकरण:
- सरकारी योजनाओं का लाभ:
- डिजिटल प्रमाणपत्र:
- शिक्षा की पारदर्शिता:
- भविष्य की सुविधा:
APAAR ID Card Online Apply 2025 : डाउनलोड कैसे करे!
- सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप/ कंप्युटर मे Digilocker App या इसका Website ओपन करना होगा।
- अब आपको अपने फोनर व आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
- DigiLocker के होम पेज पे आने के बाद Issued Documents का ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
- अब आपको APAAR ID Card पे क्लिक करना होगा, और Download कर लेना होगा।