PPU University ने जारी की नई Exam Form Fill Up पोर्टल जाने, कैसे भरे UG 1st Semester Exam Form 2024-28 online

PPU University UG 1st Semester Exam Form 2024 : session 2024-28

पटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना (PPU) ने सत्र 2024-28 के तहत B.A, B.Sc, और B.Com प्रथम सेमेस्टर ( 1st semester ) परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।  इस लेख में हम आपको PPU UG 1st semester परीक्षा फॉर्म 2024 से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां जैसे आवेदन की तिथियां, फीस, जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे। इस लेख को पूरा पढे…..

PPU UG 1st Semester Exam Form 2024 : Official Notice 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे आप सभी का स्वागत है, आज हम आपको एस आर्टिकल के माध्यम से आपको ये बाते गए की PPU Ug 1st semester Exam Form 2024-2028 कैसे भरेगे, यूनिवर्सिटी मे एस वर्ष Form fill करने के लिय इक नई पोर्टल lunch की ( Click Here ) है।

PPU University UG 1st Semester Exam Form 2024 : New Notice 

पटलिपुत्र विश्वविद्यालय UG परीक्षा फॉर्म 2024-28 से जुड़ी मुख्य तिथियां निम्नलिखित हैं:

Application form Starting from 19 दिसंबर 2024
last date of fill Exam form 2 jan 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 jan 2025

PPU University exam form 2024-28

PPU UG 1st Semester Exam Form 2024 : Overview

Name Article
आलेख शीर्षक PPU University UG 1st Semester Exam Form 2024
आलेख प्रकार Exam Form Fill
विश्वविद्यालय का नाम Patliputra University,Patna
पाठ्यक्रम B.A, B.Sc, B.Com
Semester 1st
फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि 19 दिसंबर, 2024
अंतिम तिथि 2 Jan, 2025
Session 2024-2028
परीक्षा फॉर्म शुल्क ₹600/-
आधिकारिक वेबसाइट ( Website ) Click Here

नोट: सभी छात्र समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और शुल्क का भुगतान करते समय सटीक जानकारी प्रदान करें।

PPU UG 1st Semester Exam Form 2024 : जरूरी दस्तावेज

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. UAN नंबर (उदाहरण: 24G025652)
  2. पासवर्ड (जो विश्वविद्यालय से प्राप्त हुआ है) Note:- यदि यूनिवर्सिटी द्वारा डिय गए password से Form open न तो आप, Password ( 12345678 ) fill करे। 
  3. पिछली कक्षा का अंक पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. Email Id & Mobile No

PPU University 1st Semester Exam Form 2024 : Date Extend New Notice

Click Here

 

Read Also :-

PPU UG 1st Semester Exam Form 2024 : आवेदन प्रक्रिया Step by step

  • विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल  पर जाएं।  Click Here
  • Note :- इस Year यूनिवर्सिटी ने Exam Form Fill करे ने के लिए नई पोर्टल लॉन्च की है, Click Here
  • अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ( यदि यूनिवर्सिटी द्वारा डिय गए password से Form open न तो आप, Password ( 12345678 ) fill करे। 
  • परीक्षा फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • निर्धारित परीक्षा शुल्क ₹600 का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उसकी प्रति ( Copy )सुरक्षित रखें।

NOTE : महत्वपूर्ण निर्देश

  • समय सीमा के भीतर आवेदन करें; अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • आवेदन करते समय सभी जानकारी सही भरें; गलत जानकारी से आवेदन रद्द हो सकता है।
  • आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट Click Here पर नोटिस बोर्ड देखें।

Notice Download करने के लिय यहा  Click Here  करे

How to fill PPU University 1st Semester Exam Form 2024

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों में समझाया गया है:

  • आधिकारिक पोर्टल पर जाएं : सबसे पहले, पटलिपुत्र विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल Click Here पर जाएं।

  • Student login पे Click करे ।
  • लॉगिन करें : अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर “Apply for Exam” विकल्प को चुनें।
  • NOTE :- यदि यूनिवर्सिटी द्वारा डिय गए password से Form open न तो आप, Password ( 12345678 ) fill करे। 
  • फॉर्म भरें : फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे छात्र का नाम, कॉलेज का नाम, विषय, और सेमेस्टर विवरण सही-सही भरें। सभी जानकारी भरने के बाद विवरण की जांच अवश्य करें।
  • फीस का भुगतान करें : फॉर्म भरने के बाद ₹600 की परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

  • फॉर्म सबमिट करें : फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रख लें।

Leave a Comment